आवंटन आदेश मध्यान्ह भोजन योजना
स्कूली बच्चों की मध्यान्ह भोजन योजना : जिलों को 70 हजार क्विंटल चावल आवंटित: खाद्य-नागरिक आपूर्ति
रायपुर, 12 जून 2017 - स्कूली बच्चों की मध्यान्ह भोजन योजना के तहत राज्य शासन द्वारा इस महीने जिलों को 70 हजार बीस क्विंटल चावल आवंटित किया गया है। यह आवंटन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राज्य के सभी 27 जिलों को दिया गया है। इसमें प्राथमिक स्कूलों के लिए 35 हजार 522 क्विंटल चावल और मीडिल स्कूलों के लिए 34 हजार 498 क्विंटल चावल शामिल है।