
रायपुर 10 अप्रैल 2016 - राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल परिसर स्थित वन स्टाप सेन्टर में रमन के गोठ कार्यक्रम सुन रहीं महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गर्मी के मौसम में पानी बचाने का संदेश देकर आम नागरिकों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया है। ग्राम तुलसी निवासी मीना वर्मा ने कहा कि किसान गर्मी में धान की फसल लेते हैं उन्हें मालूम नहीं होता कि गर्मी में धान की फसल लेने से अत्याधिक पानी की जरूरत पड़ती है, इससे भू-जल स्तर नीचे चला जाता है।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह रेडियो के संवाद से किसानों को गर्मी के मौसम में धान की फसल की जगह अन्य फसल लेने के लिए प्रेरणा मिलेगी। राजेन्द्र नगर की श्रीमती सीमा बघेल का कहना है कि पानी बचाने के लिए हर नागरिक को पहल करनी होगी। गांव के लोगों के साथ ही शहरी क्षेत्र में घरों में वाटर हार्वेसिंग के जरिए भू-जल संवर्धन के लिए जागरूक करना होगा। शंकर नगर की श्रीमती अंजनी मानिकपुरी ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री के बच्चों की शिक्षा के लिए पालक समिति में सक्रिय भूमिका निभाने और बच्चों की शिक्षा के प्रति सतत् रूप से प्रयास करने के साथ ही बच्चों को डिहाईड्रेषन से बचाने की समझाईश अच्छी लगी। वन स्टाप सेन्टर में श्रीमती शाइस्ता बेगम, श्रीमती दुलारी यादव, श्रीमती भारती जगनाड़े ने भी रमन के गोठ कार्यक्रम सुना।