स्टेशन रोड की जिन्दगियाँ खतरे में
स्टेशन रोड पर रायपुर प्रशासन करेगी तोड़-फोड़
रायुपर नगर निगम ने 48 घंटे का टाईम दिया
रविवार 15 फरवरी 2009 को होगी रायपुर स्टेशन रोड ध्वस्त
रायपुर छत्तीसगढ़ स्थित रेल्वे स्टेशन रोड की चौड़ाई बढ़ाने के लिए नगर निगम ने दुकानों का पट्टा नवीनीकरण को निरस्त कर दिया। इस तरह स्टेशन रोड की दुकाने अब रविवार को तोड़ दी जायेंगी। व्यापारियों को 48 घंटे की मोहलत देकर दुकान खाली करने को कहा गया है परंतु सारे व्वसायी नोटिस पाते ही बहुत उत्तेजित हो गए। प्रभावित सभी 50 से अधिक दुकानादारों ने अनिश्चित काल तक अपना धंधा बंद कर दिया।