आग उगलती दोपहरी में मकान निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने जमगहन की चौपाल में की कई घोषणाएं : नहर लाइनिंग और हाई स्कूलों की सौगात, भटगांव पुलिस चौकी को मिलेगा थाने का दर्जा
रायपुर 17 मई 2017 - मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज ज्येष्ठ महीने की आग उगलती दोपहरी में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम जमगहन में अचानक पहुंचकर लोक सुराज की चौपाल में शामिल हुए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा के बाद कई घोषणाएं की।